Sania Mirza And Shoaib Malik Divorce
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को कौन नहीं जानता एक समय ऐसा था जब भारतीय फैंस के दिलों में सानिया मिर्जा ने एक अलग स्थान बना लिया था और सानिया मिर्जा को भारतीय फैंस के दिलों मे बसा करती थी।
फिर एक समय ऐसा आया जब सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक से 12 अप्रैल 2010 को एक पारंपरिक समारोह में निकाह कर लिया उसे समय भारतीय फैंस के दिलों को काफी चोट पहुंची थी।
क्योंकि भारतीय फैंस नहीं चाहते थे कि सानिया मिर्जा पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह करे। सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का कुछ महीने पहले ही तलाक “Sania Mirza And Shoaib Malik Divorce” हो चुका था और मिर्जा फैमिली की ओर से जारी बयान में इस बात की पुष्टि हो गई है।
सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक को उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। क्योंकि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने फिर से शादी रचा ली है शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना नया जीवन साथी चुना है,
शोएब मलिक ने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेर की थी अब शोएब मलिक की तीसरी शादी पर मिर्जा फैमिली और टीम सानिया मिर्जा की तरफ से बयान सामने आया है बयान के मुताबिक सानिया और साहब का कुछ महीने पहले ही तलाक हो गया था।

Izhaan lives with Sania
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी 12 अप्रैल 2010 को एक पारंपरिक समारोह में हुई थी यह विवाह हैदराबाद में हुआ था शादी के 8 साल के पश्चात 2018 में उनके बेटे अजान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ था यह जान 5 साल के हो चुके हैं और वह अपनी मां सानिया के साथ ही रहते हैं।
Who is Sana Javed?
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी शादी पाकिस्तान की मशहूर एक्टर सना जावेद से रचा ली है सना जावेद एक प्रसिद्ध पाकिस्तानी एक्टर है सना जावेद का जन्म 25 मार्च 1993 को जेद्दा सऊदी अरब में हुआ था सना जावेद ने 2020 में कराची में एक प्राइवेट निकाह सिंगल उमरी जसवाल किया था। और बहुत जल्दी ही दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके थे पाकिस्तानी एक्टर सना जावेद ने 2012 में शहर – अ -जात के साथ अपने करियर शुरुआत की तथा विभिन्न सीरियलों में लीड रोल का काम किया।

सना जावेद रोमांटिक ड्रामा खानी में मुख्य भूमिका निभाने के पश्चात टाइम लाइट में आ गई थी। और सना जावेद लक्ष्य स्टाइल अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी हुई थी सन को अपने सोशल बेस्ट ड्रामा रुशवाई तथा डंक के लिए काफी प्रशंसा मिली थी। सना जावेद ने बेहद आई लव यू ज्यादा जैसी लोकप्रिय टेली फिल्मों में लोकप्रियता हासिल की थी।
Read More…