Icici Net Banking | आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग पूरी जानकारी
ICICI BANK में जिन का खाता है तो हम आशा करते हैं कि ICICI BANK की सभी सुविधाओं का लाभ ले रहे होंगे। जिसमें से ICICI BANK द्वारा निकाली गई इस Icici Net Banking की सुविधा का लाभ उठा रहे होंगे। Icici Net Banking के द्वारा ICICI BANK के खाता धारक अपने बैंक के सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्य को घर बैठे फोन के द्वारा कर सकते हैं, यदि आपका भी खाता icici Bank में है और अपने अभी तक Icici Net Banking की सुविधा का लाभ अभी तक नहीं लिया है तो आप बहुत ही आसानी से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
Icici Net Banking | आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग पंजीकरण आसान तरीका
ICICI Bank में जिन का खाता है वो सभी खाता धारक Icici Net Banking की सुविधा का लाभ उठा सकते है, जिसके माध्यम से आप अपने बैंक से जुड़े सभी प्रकार के कार्यों को घर बैठे फोन की सहायता से बोहत ही आसानी से कर सकते है Icici Net Banking Registration Asani से करने के लिए हमारे द्वारा बताए गये तरीके को फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको अपने Browser में ICICI Net Banking Registration लिख कर search के बटन को दवाना है,
- फिर आपके सामने ICICI Bank की website आ जायगी जिसे आपको खोल लेना है,
- आपको new user का विकल्प पर touch करना होगा,
- फिर आपको अपना खाता नंबर लिखना पड़ेगा और आपको गो के बटन को दबाएं।
- फिर आपको अपने Bank और फोन नम्बर (number) डालना है, फिर आपके फोन नंबर पे आपकी Bank से आपकी यूजर Id आ जायगी,
- अब आपको बस अपना पासवर्ड बनाना है और आप फिर ICICI Net Banking का फायदा उठा सकते है।
ICICI BANK बैंक अपने ग्राहकों को Icici Net Banking की सुविधा दे रही है इस ICICI NET BANKING के माध्यम से ICICI BANK के Online Bill Pay, Bank Account information, सभी कार्यों को घर बैठे फोन से कर सकते हैं।
जिन कार्यों के लिए बैंक की शाखा में जाकर लाइनों में लगना पड़ता था और समय बर्बाद होता था। NET BANKING के माध्यम से इन कार्यों को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं
1- online Bill pay karna
Icici Net Banking के माध्यम से आप अपने सभी प्रकार की कार्यों बिल के भुगतान को net banking की सहायता से बड़ी ही आसानी के साथ अपने फोन से कर सकते है
2-ICICI Net Banking Online Money Transfer
दोस्तो अब आप अपने ICICI BANK ACCOUNT से ICICI NET BANKING का इस्तमाल करके किसी भी दूसरी BANK के ACCOUNT में भी पैसा भेज सकते हैं।
3- ICICI Bank Balence Check
दोस्तो Icici Net Banking का इस्तमाल करके आप अपने खाते में जमा पैसे की भी जानकारी ले सकते है,
ICICI Bank Costumer Caar Number
ICICI Bank के Costumer अपने खाते की सभी जानकारी बैंक के द्वारा दिए गए ICICI Bank help line numbar पर call करके ले सकते है।
ICICI Bank Costumer Caar Number (1800 1080) आप इस नंबर पे कॉल के माध्यम से बैंक का बैलेंस देख सकते है साथ ही आसानी से बैंक खाते की छोटी छोटी जानकारी प्राप्त कर सकते है,
Other information
मित्रों यदि आप भी इस आइसीआइसीआइ बैंक के खाताधारक है तो आप अन्य जानकारी के लिए भी अपनी नजदीकी शाखा पर संपर्क कर सकते हैं क्योंकि इस आइसीआइसीआइ बैंक अपने खाता धारकों | Icici Net Banking को विभिन्न प्रकार के ऋण भी उपलब्ध कराता है तथा आप अपने बैंक से कर लोन बिजनेस लोन पर्सनल लोन होम लोन जैसी सुविधा भी ले सकते हैं ,
आइसीआइसीआइ बैंक आपको क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान करता है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार उपयोग में ला सकते हैं दोस्तों आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आप अन्य किसी जानकारी को जानना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन पर जाकर हमें सूचित कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप अपनी आइसीआइसीआइ बैंक की नजदीकी शाखा पर संपर्क कर सकते हैं।
Read More…